‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर अश्विनी धीर के जवान बेटे की कार एक्सीडेंट में मौत, नशे में धुत दोस्त चला रहा था गाड़ी

0
27

बॉलीवुड जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां फेमस डायरेक्टर के जवान बेटे की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. ‘फ्री प्रेस जरनल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 नवंबर को अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे का कार दुर्घटना में निधन हो गया है. ये घटना मुंबई के विले पार्ले के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की है. जब ये हादसा हुआ तो अश्विनी धीर गोवा में IFFI में अपनी आने वाली फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के प्रीमियर के लिए गए हुए थे.

‘सन ऑफ सरदार’ सुपरहिट फिल्म बनाने वाले अश्विनी धीर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने अपना 18 साल का जवान बेटा खो दिया है. डायरेक्टर के बेटे का नाम जलज धीर था. वह अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकले थे लेकिन परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि बेटा फिर कभी लौटकर ही नहीं आएगा.

डायरेक्टर के बेटे की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी धीर के बेट जलज धीर अपने 18 साल के तीन दोस्त साहिल, सार्थ और जेडन के साथ ड्राइव पर निकले थे. साहिल उस वक्त गाड़ी चला रहे थे. बताया गया कि उन्होंने शराब पी हुई थी. ऐसे में उन्होंने बेकाबू होकर गाड़ी चलाई और सहारा स्टार होटल के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से क्रैश हो गई.

इस एक्सीडेंट में साहिल और जेडन की जान तो बच गई है, लेकिन जलज और सार्थ अब इस दुनिया में नहीं है. दोनों गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे थे. उन्हें गंभीर चोटें आई थी. जब तक वह हॉस्पिटल पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया था.

ये रिपोर्ट दावा करती है कि तीनों दोस्त 22 नंवबर को करीब 11 बजे जलज के घर गए थे. फिर 23 नवंबर की तड़के 3.30 बजे उन्होंने ड्राइव पर जाने का फैसला लिया. शुरुआत में जेडन गाड़ी चला रहे थे और फिर साहिल ड्राइविंग सीट पर आ गए. साहिल ने बताया कि वह 120-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे. बताया तो ये भी जा रहा है कि साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अश्विनी धीर टीवी से लेकर हिंदी सिनेमा में काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में आई वन टू थ्री, अतिथि तुम कब जाओगे से लेकर सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में बनाई है. उन्होंने साल 2017 में गेस्ट इन लंदन का भी डायरेक्टशन किया था. इतना ही नहीं, अश्विनी धीर ने लापतागंज, चिड़िया घर, नीली छरी वाले से लेकर कई सुपरहिट सीरियल को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.