ससुराल में दामाद का हंगामा, गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंचने पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग, पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश, बीच बचाव में पत्नी सहित आधा दर्जन परिजन झुलसे, सभी अस्पताल में भर्ती, दामाद फरार

0
9

कानपुर / पति-पत्नी के बीच विवाद आम बात है , लेकिन पत्नी के मायके जाने के बाद ससुराल पहुंचे दामाद ने अच्छा-ख़ासा हंगामा खड़ा कर दिया | वाद-विवाद के दौरान उसका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया | देखते ही देखते उसने ससुराल पक्ष के लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की | मामला जूही थाना क्षेत्र के रत्तूपुरवा इलाके का है |यहां मुकेश कुमार नामक शख्स ने अपने ही ससुराल वालों को जिंदा जलाने का प्रयास किया। यह शख्स एक बोतल में पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंचा था | बातचीत के बाद उसने घर के दरवाजे पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।

कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक घर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते आग चारो ओर फैल चुकी थी। घटना के वक्त घर में मुकेश की पत्नी मनीषा उनका डेढ़ साल का बेटा, ससुर हीरालाल, सास शिवकुमारी, सलियां राधा, वंदना व उमा थीं। मासूम सकुशल है। बाकी सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि मुकेश की नशेबाजी से तंग आकर पत्नी अपने मायके में रह रही थी।

शादी के तीन साल हुए थे। घर के ऊपर रहने वाले हीरालाल के भाई कमलेश कुमार ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उधर घटना को अंजाम देने के बाद दामाद फरार हो गया | एसपी साउथ दीपक भूकर के अनुसार आरोपी मुकेश कुमार की खोजबीन की जा रही है | उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। एसपी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है ।

ये भी पढ़े : Aus vs Ind 4th Test: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर  बनाए 274 रन, लबुशेन ने ठोका शतक