Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन इन कार्यों से बनाएं दूरी, नहीं तो शिव के क्रोध के बन जाएंगे भागी

0
16

Somwar Ke Upay: सोमवार का दिन देवाधिदेव महादेव को समर्पित माना गया है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन अगर कोई भी भक्त उनकी पूजा करता है और वर मांगता है तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल देते हैं. भगवान शिव की पूजा एक लोटा जल से भी किया जा सकता है. इसके अलावा भगवान पर बेलपत्र और धतूरा भी चढ़ाए जाते हैं. शिव जी की पूजा के लिए भांग, भांग के पत्ते, अकवन के फूल, बेल, बेल पत्र के साथ-साथ कई और भी वन्सपतियों का उपयोग किया जाता है.

पौराणिक और धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव जितनी जल्दी प्रसन्न होते हैं उतनी ही जल्दी वह गुस्सा भी होते हैं. गुस्से में वह बहुत ही ज्यादा क्रोधित हो जाते हैं और इसका परिणाम ऐसा होता है कि व्यक्ति की जीवन लीला ही धरती पर से समाप्त हो जाती है. इस लिए कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें सोमवार के दिन नहीं करनी चाहिए.

सोमवार के दिन न करें तामसिक भोजन
मान्यताओं के मुताबिक शिव जी को समर्पित दिन यानि कि सोमवार को तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. सोमवार के दिन शिव जी की पूजा में तुलसी, सिंदूर, हल्दी और शंख का प्रयोग करना शुभ नहीं माना जाता है. इसके अलावा भगवान शिव की पूजा करते समय काला कपड़ा न पहनें. काला कपड़ा पहनकर शिव जी की पूजा करना अशुभ होता है.

उड़द के दाल से रखें दूरी
मान्यताओं के मुताबिक सोमवार के दिन उड़द की दाल, काला तिल, कटहल, बैंगन और सरसो के साग से दूरी बनाकर रखें. इस दिन इन चीजों को न खाएं.इस दिन किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध दान के रूप में न दें. इसके अलावा इस दिन अनाज, आटा, कला से संबंधित वस्तुएं जैसे कॉपी-किताब, खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स आदि भूलकर भी न खरीदें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)