Somwar Ke Upay: काले तिल और लौंग के टोटके पैसों की दिक्कत को करेंगे दूर, करें सोमवार के उपाय…

0
27

Somwar Ke Upay: जीवन में सुख और दुख का दौर चलता रहता है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति के जीवन में दुख खत्म ही न हो रहा हो तो क्या क्या जाएं, दरअसल, ऐसी स्थित से बगवान ही हमें निकाल सकते हैं. लंबे समय तक परेशानियां या आर्थिक तंगी चलती रहे तो सोमवार के दिन कुछ उपाय जरूर करें. जो जीवन के संकटों को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं. सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है और इस दिन शिव जी से जुड़े कुछ उपाय किए जा सकते हैं. ऐसे में आइए कुछ उपायों के बारे में जानें जिन्हें करके शनि दोष से लेकर कई और परेशानियों को दूर किया जा सकता है.

लौंग का उपाय
सोमवार के दिन शिव जी की पूजा आराधना करें और शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके बाद दो लौंग को अपने हाथ में रखें और मन ही मन अपनी इच्छाओं को भगवान के सामने दोहराएं. अब लौंगों को शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से सभी प्रकार के धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी और काम बनने लगेंगे.

दोष से मुक्ति पाने के उपाय
अगर किसी व्यक्ति की दिक्कतें दूर ही नहीं हो पा रही है और आर्थिक हानि जारी है तो हो सकता है कि व्यक्ति पर शनि दोष चल रहा हो. ऐसे में सोमवार को शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें. हर सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद काले तिल अर्पित करने से जीवन में शांति और समृद्धि आती है. पैसों की तंगी खत्म होती है.

मनोकामना की पूर्ति हेतु उपाय
सोमवार को अगर शिव को जल अर्पित करने के बाद दो लौंग, पांच सुपारी और पांच इलायची के पत्ते हाथ में लेकर मन में मनोकामना बोलें. अब पत्तों को श्रद्धा पूर्वक शिवलिंग पर चढ़ा दें. इस उपाय को करने से बाधाएं खत्म होंगी और सकारात्मकता का जीवन में प्रवेश होगा.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)