कुछ कलाकार एक रस्सी पर चौंका देने वाले करतब करते आये नजर, इसे देखकर आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, देखे वायरल वीडियो

0
10

वायरल डेस्क / अक्सर गाहे बगाहे हमें गांव के मेला और मड़ई में ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है कि खेल दिखाने वाले रस्सी के सहारे चल कर लोगों को हैरत में डाल देते है, तो कही रस्सी पर रिंग लगाकर चलकर दिखाया, तो लोटा लेकर और चप्पल के माध्यम से भी रस्सी के सहारे चलता नजर आता है | एक से बढ़कर एक कारनाम देखने मिलते है। लेकिन यह वीडियो देखकर आंख फटी की फटी रह जाएगी। एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जहां कुछ कलाकार एक रस्सी पर चौंका देने वाले करतब करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। 

https://youtu.be/4d5sY22M0bI

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जिंदगी का सबसे ज्यादा मजा तब आता है जब आप अपने सबसे बड़े डर का पीछा करते हैं। इन दो कलाकारों की दिमागी स्थिरता एंव आत्मविश्वास अकल्पनीय है। सोचिए अगर हममें ऐसी एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं संतुलन हो, तो जीवन में क्या नहीं पा सकते। वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कलाकर एक रस्सी पर हैरान कर देने वाले करतब करते हुए दिख रहे हैं। वहीं रस्सी खाई के ऊपर दो पहाड़ों से बंधी हुई है।