सिपाही बना चोर! शॉपिंग मॉल से 3 शर्ट चुराकर वर्दी के नीचे पहनीं, लेकिन चालाकी नहीं आई काम, पोल खुली तो लोगों ने कर दी जमकर धुनाई, निलंबन की भी गिरी गाज, देखे वीडियों…

0
10

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी पुलिस के सिपाही को मॉल से शर्ट चोरी करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया है| जिसके बाद शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों ने उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सिपाही द्वारा वर्दी के अन्दर चोरी की तीन शर्ट पहन रखी थी। इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने चोरी के आरोप में पकड़े गए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है| वहीं उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

आरोपी सिपाही पुलिस लाइन में तैनात

प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट के मुताबिक सिपाही आदेश कुमार पुलिस लाइन में तैनात है। वह हुसैनगंज चौराहे पर स्थित वी-मार्ट मॉल में गया था। उसने तीन शर्ट पसंद की। उसे पहनने के बाद ऊपर से वर्दी डाल दी। इसके बाद बाहर से निकलने लगा। 

इसी बीच कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। कर्मचारियों ने जब दबोचा तो उन पर रौब गांठने लगा। इसके बाद कर्मचारियों से हाथापाई करने लगा। इसी बीच कर्मचारियों ने उसकी वर्दी उतारने की कोशिश की। इस दौरान वर्दी के नीचे शर्ट दिखी। इसके बाद कर्मचारियों ने जमकर धुनाई कर दी। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।


 
शर्ट चोरी कर जाते समय सिपाही मेटल डिटेक्टर के पास पहुंचा ही था। तभी सिगनल पर तेजी से बीप की आवाज आने लगी। इस पर कर्मचारियों ने रोक लिया। इस दौरान कहासुनी होने लगी। मारपीट के बाद इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराया। इसके बाद सिपाही से तीनों शर्ट की कीमत अदा करने को कहा। उसकी रसीद भी सिपाही ने हासिल कर ली। पुलिस के मुताबिक वारदात 21 फरवरी की है। जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सिपाही गोमतीनगर विस्तार में तैनात था। उसे हाल ही में पुलिस लाइन भेजा गया था। वीडियो वायरल होने की जानकारी होते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आरोपी सिपाही आदेश कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया। 

ये भी पढ़े : ‘ये हमारी पावरी हो रही है’ की तर्ज पर, जब जेपी नड्डा बोले- ये बंगाल की जनता है, ये हम सब हैं और फिर… , सोशल मीडिया से निकल चुनावी रैली में पहुंचा #Pawri, देखें वीडियो

वहीं सिपाही के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है। उधर, सिपाही की वर्दी में पिटाई करने के मामले में मॉल कर्मचारियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। अभी तक लिखित रूप से कोई शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार बिष्ट के मुताबिक गुरुवार देर शाम को किसी भी प्रकार की लिखित आवेदन नहीं मिली थी। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।