सिपाही ने किया यौन शोषण , पीड़िता की शिकायत की जांच के बाद कटघरे में सिपाही , आखिरकर युवती की एसएसपी ने करवा दी शादी , जेल की सैर और नौकरी से हाथ धोने से बचे सिपाही ने खुशी-ख़ुशी की वैवाहिक जीवन की शुरुआत  

0
11

बुलंदशहर / पुलिस के एक  सिपाही शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ लगातार तीन सालों तक लिविंग रिलेशन में रहा | उसका दावा था कि वो इस युवती से प्यार करता है | लेकिन जब कभी भी युवती शादी के लिए दबाव डालती , ये सिपाही विवाह से मुंह फेर लेता | आखिर एक दिन इस युवती को एहसास हो गया कि पिछले तीन सालों से उसका सिर्फ यौन शोषण ही हो रहा है | लिहाजा अपनी फरियाद लेकर वो एसएसपी के दफ्तर पहुंची | एसएसपी ने मामले की जांच खुद की  | इसके बाद जो हुआ , वो आश्चर्य भरा था | मामला यूपी के बुलंदशहर का है | 

दरअसल थाना स्याना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एसएसपी को बताया कि उसके पड़ोस में निवासरत पुलिस का सिपाही उसके साथ लिविंग रिलेशन में रहा | उसने तीन साल पहले प्यार का हवाला देकर शादी का प्रस्ताव दिया था | लेकिन महीने दर महीने शादी से बचते रहा | अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि इतने वर्षों से वो शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले दिनों औरैया पहुंची थी |  जहां सिपाही ने दो दिन तक उसे होटल में रखा और फिर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात कही तो फिर पहले की तरह जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा |  

उधर पीड़िता की फरियाद सुनने के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उस सिपाही को तलब किया | उससे हकीकत पूछी और उसकी गलतियों का एहसास कराया |  एसएसपी ने सिपाही को अपनी भूल सुधार की हिदायत देते हुए पीड़ित युवती से शादी के वादे को निभाने के लिए कहा | आखिरकर सिपाही ने अपनी गलती स्वीकारी | उसने शादी के लिए रजामंदी दी | फिर क्या था ? पुलिस की मौजूदगी में महिला सेल के कर्मी फौरन एएसपी के दफ्तर पहुंचे | एसएसपी ने तुरंत दो मालाएं भी बुलवाई और ऑफिस में ही दोनों की शादी करवा दी। एसएसपी और स्टाफ की मौजूदगी में  दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की |