प्लांट से सोलर प्लेट चुरा कर छिपा रखा था जंगल में , 90 हजार रूपये के 15 नग सोलर प्लेट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार , बैटरी चोरों के बाद सोलर प्लेट चोर गिरोह तमनार पुलिस के हत्थे चढ़ा

0
5

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना

रायगढ़। तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में तीन दिनों के भीतर दूसरी चोरी का खुलासा किया गया है। गत दिनों सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले 02 शातिर बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा गया था । आज क्षेत्र से सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक लोकल गिरोह को थाना तमनार में पदस्थ आरक्षक अरविंद पटनायक की उमदा सूचनातंत्र के जरिये पकड़ा गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना में 21 जुलाई को आदित्य बिरला रिनेवल सोलर प्लांट के कर्मचारी ने अपने प्लांट से 15 नग सोलर प्लेट की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी । अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को 19 जुलाई को अंजाम दिया था ।

घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह द्वारा क्षेत्र के मुखबिरों को सूचना देने तथा आरक्षक अरविंद पटनायक को पतासाजी के लिए लगाये । आरक्षक अरविंद पटनायक अपने सटिक सूचना तंत्र से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने में सफल हुए । उसे मुखबिर ने बताया कि ग्राम जांजगीर के चार युवक क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । तब थाना प्रभारी को जानकारी देकर उनके घरों में रहने की जानकारी लेकर दबिश दिया गया । पकड़ में आये संदेहियों से कडाई से पूछताछ में वे बताये कि चोरी की सोलर प्लेट को ग्राम जांजगीर के जंगलों में पहाड़ों के भीतर छुपा कर रखे हैं , जिसके बाद आरोपियों की निशादेही पर घने जंगलों व पहाड़ों के भीतर पहुंच कर तमनार पुलिस ने 15 नग सोलर प्लेट कीमत करीबन 90 हजार रूपये को जप्त किये ।

चोरी में शामिल आरोपी राजेंद्र राठिया पिता लक्षिन्दर राठिया उम्र 32 वर्ष ,उद्धव राठिया पिता धोबाई राम राठिया 23 वर्ष , सुरेंद्र राठिया पिता लक्षिन्दर राठिया 27 वर्ष ,उसत राम लोहार पिता दयाराम लोहार 26 वर्ष सभी ग्राम जांजगीर थाना तमनार के निवासी है जिन्हें धारा 379,34 में गिरफ्तार कर रिंमाड पर भेजा गया है ।

एसपी रायगढ़ संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर टीआई अभिनवकांत सिंह व स्टाफ द्वारा अवैध शराब की तस्करी, बैटरी चोरी, अंतराज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह के साथ एक दफा फिर उमदा कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, सउनि दुर्गा चरण साहू, प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक आरविंद पटनायक सक्रिय भूमिका में रहे ।