Sohana Saba: अभिनेत्री सोहना सबा पर लगे देशद्रोह के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
26

नई दिल्ली: Sohana Saba: बांग्लादेश में पुलिस ने मशहूर अभिनेत्री सोहना सबा को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए उन्हें ढाका की मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के बाद देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मेहर अफरोज शॉन को भी देशद्रोह का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था। डीबी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

इससे पहले देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार किया गया था। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, डीबी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने कहा कि मेहर अफरोज शॉन को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया। शॉन को आगे की पूछताछ के लिए मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया।

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर में शॉन के पैतृक घर को आग के हवाले कर दिया। शॉन के पिता मोहम्मद अली के घर को जमालपुर सदर उपजिले में नरुंदी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे आग लगा दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉन का राजनीतिक रुख और उनकी कुछ टिप्पणियां हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही हैं।

सोहना सबा बांग्लादेशी सिनेमा की चर्चित हस्ती हैं। वे करीब 19 वर्षों से अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने साल 2006 में ‘आयना’ के टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। कई वर्ष तक वे टीवी की दुनिया में सक्रिय रहीं, फिर फिल्मों का रुख किया। साल 2014 में ब्रिहोन्नोला के नाम से एक फिल्म आई, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली।