पंचतत्व में विलीन हुए समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि , अंतिम संस्कार के वक्त कई लोग फफक कर रो पड़े , याद किया अमर सिंह की बेशकीमती मदद को  

0
6

नई दिल्ली / समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हिन्दू रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया | दिल्ली के छतरपुर मुक्ति धाम में अमर सिंह की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी | इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गिने चुने लोग ही मौजूद थे | इस दौरान ऐसे भी लोग नजर आये जिन्होंने वक्त पड़ने पर अमर सिंह से मदद ली थी | मदद भी ऐसी कि वे उनका गुणगान किये बगैर नहीं रह सके |   गौरतलब है कि अमर सिंह का सिंगापुर में 1 अगस्त को निधन हो गया था | उनका पार्थिव शरीर सिंगापुर से जब दिल्ली लाया गया तो एयरपोर्ट पर भी कई लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये | 

दिल्ली के छत्तरपुर में सुबह से ही कई लोग अंतिम विदाई के लिए उनके बंगले पहुंचे थे | हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे | इस मौके पर अभिनेत्री और बीजेपी नेता जयाप्रदा के अलावा अमर सिंह की पत्नी पंकजा सिंह और दोनों बेटियां मौजूद रहीं | 

अंतिम संस्कार से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अमर सिंह के घर पहुंचे | राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें उनके छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में श्रद्धांजलि दी | 27 जनवरी 1956 को जन्में 64 साल के अमर सिंह पिछले 6 महीनों से सिंगापुर के एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे | इससे पहले साल 2013 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था | उनके अंतिम संस्कार के बाद भी छत्तरपुर स्थित उनके फार्म हॉउस में कई जानीमानी हस्तियां अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंच रही है |