जिला मुख्यालय सहित ब्लाॅक स्तर के पत्रकारों का समाज सेविका सुश्री दीपिका सोरी ने किया सम्मान , कोरोना वारियर्स के रूप में इस दौर पर सेवा देने को लेकर सराहा

0
6

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा जिला के समाज सेविका सुश्री दीपिका सोरी अधिवक्ता के द्वारा जिले के पत्रकार साथियों को सम्मान किया गया । इस दौरान बितें दिन सुकमा प्रेस क्लब में पत्रकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्होंने जिले वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया । दुसरे दिन दोरनापाल कोंटा के पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । इस दौरान उन्होंने ने कोंटा रेस्टआऊस में पत्रकारों को सम्मान करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच एक कोरोना वारियर्स के रूप में क्षेत्र व जिले से खबरें प्रकाशित कर पाठकों तक पहुँचाने में सेवा देना जान जोखिम से कम नहीं है ।

हर वर्ग विशेष सहित प्रशासनिक खबरों व राजनितिक खबरों को तथा इस वैश्विक महामारी नाॅवेल कोरोना वायरस कोविड – 19 की खबरें शासन प्रशासन के दिशा-निर्देश आप पत्रकारों के माध्यम से ही हम सब तक व समाज तक पहुंचती है । जिसके लिए आप सम्मानीय पत्रकार जन भी कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवा दे रहे हो जो कि काबिले तारीफ है । इस दौरान कोंटा पहूंच वहाँ के पत्रकारों का सम्मान करते हुए सुश्री दीपिका सोरी ने कोंटा के 1960 के दशक पत्रकार के हरि सिंह को शाल व डायरी से सम्मान किया । इस सम्मान कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों साथीयों सहित कोंटा के पत्रकार साथी व श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पीसा राजेंद्र मौजूद थे ।