Monday, September 23, 2024
HomeEntertainmentगर्भवती हथिनी को  पटाखा खिलाकर मारने पर सोशल मीडिया में फूटा लोगों का गुस्सा,...

गर्भवती हथिनी को  पटाखा खिलाकर मारने पर सोशल मीडिया में फूटा लोगों का गुस्सा, केंद्र ने केरल सरकार से मांगी डिटेल रिपोर्ट, विराट कोहली, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा समेत कई लोगो ने जताया दुख 

मलप्पुरम वेब डेस्क / केरल के पलक्कड जिले के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखे से भरा अनानास खिलाने की घटना पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है | केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल सरकार से इस मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है | वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हथिनी की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं | उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है | पटाखे खा लेने की वजह से हथिनी के मुंह और पेट में चोटें आईं थीं और तीन दिन बाद इसकी मौत हो गई थी | घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है |

सोशल मीडिया पर हर जगह उसे न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई जा रही है। वहीं कुछ लोग जानवरों को लेकर बने कानून को और ज्यादा सख्त करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच कई बड़े स्टार्स से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 से आगे आकर इसके लिए मुहिम छेड़ दी है। 

जानवरों से प्यार करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इस घटना से बहुत आहत हैं। उन्होंने गर्भवती हथिनी को न्याय दिलवाने की मांग उठाई है। कपिल और श्रद्धा ने ट्विटर पर पांच लाख लोगों से एक याचिका को साइन करने की अपील की है। दोनों ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये सही वक्त है जब इन बेजुबान जानवरों को भी न्याय मिले। इस याचिका पर लोग लगातार साइन कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक 4.84 लाख लोग इसे अपना समर्थन दे चुके हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी इसी हथिनी के लिए एक और याचिक को साइन करने की अपील की है।

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने इसे हत्या करार दिया है। हथिनी की मौत के बारे में मेनका गांधी ने कहा, ‘ये हत्या है, मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है, यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। उदाहरण के लिए यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं।’

रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम तारणहार हैं | क्या हम नहीं सीख रहे हैं? केरल में हथिनी के साथ जो हुआ उसे सुनकर दिल दहल गया | कोई भी जानवर क्रूरता के साथ व्यवहार करने का हकदार नहीं है |’ 

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर गुस्सा और हैरानी व्यक्त की थी | कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की तस्वीर कार्टून के जरिए ट्विटर पर पोस्ट की है | कोहली ने ट्वीट में लिखा, ‘केरल की घटना को जानकर काफी निराश और चकित हूं | मैं विनती करता हूं कि जानवरों की प्यार से देखभाल करें और ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य बंद होने चाहिए |’

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है | हरभजन सिंह ने कहा, ‘केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए | उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए | एक निर्दोष गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है |’

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने ऐसे लोगों को राक्षस कहते हुए कहा, ‘वह एक बेगुनाह गर्भवती हथिनी थी | यह उन लोगों के बारे में बताता है जो उन्होंने किया था | राक्षसों | मुझे बहुत उम्मीद है कि उन लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी | हम बार-बार प्रकृति को विफल करते रहते हैं | मुझे बताएं कि हम कैसे अधिक विकसित प्रजातियां हैं?

दरअसल, ये गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में भटकते हुए 25 मई को जंगल से पास के गांव में आ गई थी | गर्भवती होने के कारण उसे अपने बच्चे के लिए खाने की जरूरत थी, उसी समय कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया | खाते ही उसके मुंह में विस्फोट हुआ, जिस कारण उसका जबड़ा बुरी तरह से फट गया और उसके दांत भी टूट गए |

दर्द से तड़प रही हथिनी को जब कुछ समझ नहीं आया, तो वह वेलियार नदी में जा खड़ी हुई | अपने दर्द को कम करने के लिए वह पूरे समय बस बार-बार पानी पीती रही | हथिनी का दर्द इतना अधिक था कि वह तीन दिन तक नदी में सूंढ़ डालकर खड़ी रही | आखिर वह जिंदगी की जंग हार ही गई और उसकी मौत हो गई | वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसकी उम्र 14-15 साल थी |

अधिकारियों ने बताया कि समय पर उस तक मदद नहीं पहुंचाई जा सकी | हथिनी की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी उसे रेस्क्यू करने पहुंचे | लेकिन वो पानी से बाहर नहीं आई और शनिवार को उसकी मौत हो गई | 

ये भी पढ़े : सेल्फी विथ एलिफेंट, पड़ी महंगी, फोटो ले रहे युवक को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला, अन्य दो युवकों की बाल-बाल बची जान, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की घटना

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img