जींस के भीतर घुसा नाग, जहरीला सांप को देखकर हैरत में युवक, खंभा पकड़कर 7 घंटे खड़े रहा पीड़ित, संपेरे ने सांप को किया काबू में, देखे तस्वीरें

0
12

मिर्जापुर वेब डेस्क / बिजली का पोल के पास खड़े एक युवक की शर्ट से होते हुए एक जहरीला सांप उसकी जींस पैंट के अंदर चला गया | जैसे ही इस युवक को इसका अहसास हुआ वो सतर्क हो गया | उसने ना तो भागने की कोशिश की और ना ही उसे छेड़ने की | यह युवक इसी खंभे को पकड़कर रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक खड़ा रहा |

जरा सी भी हलचल उसके लिए नुकसान दायक साबित हो सकती थी | यह सांप उसे काट भी सकता था | हैरान कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है | यहाँ के सिकंदरपुर इलाके के आंगनवाड़ी केंद्र पर बिजली के खंबे के करीब खड़े युवक लवलेश कुमार की शर्ट से एक जहरीला सांप घुसते हुए उसकी जींस पैंट में घुस गया |

पैंट में सांप घुसने के बाद जब युवक को पता चला तो वह हैरान हो गया | सांप को देखकर उसने वहीँ चुपचाप खड़े रहने में भलाई समझी | वो करीब 7 घंटे तक मौके पर ही खंभा पकड़ कर खड़ा रहा |

इस दौरान जहरीला सांप भी उसके जींस पैंट में बैठा रहा | सुबह होने के बाद स्थानीय लोगों ने पास के एक सपेरे को बुला कर किसी तरह से सांप को जींस के पैंट से बाहर निकाला, तब जा कर युवक की जान में जान आई |

संपेरे के आते ही इस युवक के चारों ओर काफी भीड़ जुट गई | जींस से सांप को बाहर निकालने की प्रक्रिया में गनीमत यह रही कि इस दौरान सांप ने युवक को काटा नहीं | पंचायत सदस्य महेश सिंह के मुताबिक पीड़ित युवक अब ठीक है | वहीँ संपेरे ने उस जहरीले नाग को जंगल में छोड़ दिया |

ये भी पढ़े : रांची में सेक्स वर्करों ने तैयार किया ऑनलाइन पोर्टल, देशी -विदेशी, मुंबई, दिल्ली समेत स्थानीय युवक युवतियां जिस्म फरोशी के कारोबार में, ऑनलाइन बुकिंग के बाद सेक्स वर्कर ग्राहकों या अपने ठिकाने पर होते थे मौजूद, शहर में कई मकान लिए किराये पर, लेकिन पुलिस ने कारोबार का कर दिया भंडाफोड़, आधा दर्जन गिरफ्तार