
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | रायगढ़ वन परिक्षेत्र में जलाऊ व इमारती लकड़ी की तस्करी हो रही है और इसका प्रमाण पूर्व में पुलिस के द्वारा पकड़े गए लकड़ी से हो चुकी है । वहीं बीते शात एक ट्रक अवैध जलाऊ लकड़ी को ट्रेन से परिवहन करते हुए आरपीएफ ने पकड़ा । इसके बाद उसे रायगढ़ वन अमला के सुपुर्द किया गया। फिलहाल मामले में आगे की करवाई की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ टीम को जानकारी मिल रही थी कि यात्री गाड़ी से लगातार जलाऊ लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है । इसके बाद ततकाल आरपीएफ की टीम शाम के टाइम रेलवे स्टेशन में दबिश दी और यात्री ट्रेन से अवैध जलाऊ लकड़ी जब्त कर ली । जिसके बाद मामले की सूचना वन अमला को दी गई । तब तत्काल रायगढ़ डिफ्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरपीएफ द्वारा सुपुर्द किए गए अवैध लकड़ी को एक ट्रक में लोड करवा कर उसे बेलादुला डिपो भेजा गया । इस दौरान इस बात की चर्चा पूरे रेलवे स्टेशन में थी कि रायगढ़ रेंज के प्रभारी की लापरवाही के कारण लगातार जलाऊ लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन हो रहा है और हो सकता है उसकी आढ़ में इमारती लकड़ी की भी तस्करी हो रही होगी । पिछले करीब ढाई साल से रायगढ़ वन परिक्षेत्र में कई बड़े मामले आने के बाद भी इस तरह रायगढ़ रेंज का प्रभार लापरवाह अधिकारी को देना बड़े अधिकारियों का उनके साथ साठगांठ की ओर ईशारा कर रहा है । जबकि मामले की शिकायत कई दफे उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है । मजदूरो का भुगतान में गड़बड़ी से लेकर बांस कूप जलने, चार्ज दिलाये बिना कर्मचारी को बिदाई दे देना सहित अन्य कई मामले सामने आ चुके हैं ।
यात्रियों को होती है परेशानी
यात्रियों का इस दौरान कहना था कि हर दिन पैसेंजर गाड़ी में लकड़ी को लोड कर लाया जाता है और इसके बाद भी वन अमला इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है । पिछले लंबे समय से इसकी शिकायत की जा रही है, पर रायगढ़ रेंजर का इस दिशा में कोई ध्यान नहीं देना विभागीय लापरवाही की पोल खोल रहा है । वहीं यात्रियों का कहना है कि अवैध लकडिय़ों के कारण बैठने व ट्रेन से उतरने में भी काफी समस्याएं झेलनी पड़ती है ।