ट्रक में कर रहे थे गांजा की तस्करी , 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे , आरोपियों से 10 लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद 

0
9

रिपोर्टर – अरविंद यादव 

महासमुंद / ओडिशा से गांजे की खेप लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे तीन तस्कर माल सहित पुलिस के हत्थे चढ़े है | गांजे के अवैध परिवहन को लेकर सख्त होती महासमुंद पुलिस का असर अब दिखने लगा है | बीती रात पुलिस ने ट्रक से परिवहन किए जा रहे 10 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 210 किग्रा गांजा जब्त किया | मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है | महासमुंद पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया |  महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि ओड़िसा के रास्ते ये तस्कर महासमुंद में दाखिल हुए थे |

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिली कि ओड़िसा से NH 53 सिंघोडा के रास्ते गांजे की एक बड़ी खेप निकलने वाली है | उक्त सूचना के आधार पर एसडीओपी सराईपाली विकास पाटले और थाना प्रभारी सिंघोडा उनि चंद्रकांत साहू ने रियाज ढाबा के सामने गनियरिपाली पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की | इस बीच ओडिशा की ओर से आ रहे एक ट्रक MP-13 GB-0342 में तीन व्यक्ति सवार थे | संदिग्ध व्यक्तियों से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वे गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगे | इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उन्होंने वाहन की बारीकी से तलाशी ली | तलाशी के दौरान पुलिस टीम को वाहन के अंदर से पशु आहार के पैकेट के नीचे 07 बोरियों में 105 पैकेट में 210 किग्राम गांजा बरामद हुआ है | 

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर

पुलिस तीन आरोपियों इसमें बहरमपुर, ओडिशा निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र कुमार शर्मा , उज्जैन, मध्यप्रदेश निवासी 42 वर्षीय प्रमोद शर्मा , शाजापुर, मध्यप्रदेश निवासी 24 वर्षीय विकास मिना और के खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर विवेचना कर रही है | उधर महासमुंद थाना पुलिस ने भी एक डस्टर कार से 17 किलो गांजा बरामद किया है |

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू, एसडीओपी विकास पाटले के निर्देशन में हुई कार्रवाई में थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू, आरक्षक सरोज बारीक, शोभा वर्मा, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, रमाकांत त्रिपाठी, छत्तर दास पाटिल, संजय यादव, छगन कन्नौजे और प्रशांत सागर की मत्वपूर्ण भूमिका रही | 

https://youtu.be/FEaBlXL05xk