‘लग्जरी’ कारों में ड्रग्स की तस्करी, ड्रग्स का रायपुर- मुंबई कनेक्शन, एनसीबी ने गिरोह का किया भांडाफोड़, पुलिस को धोखा देने के लिए तस्करो ने बाहरी राज्यों के छात्रों, कारोबारियों और यात्रियों को शामिल किया नेटवर्क में, जाँच में जुटी एनसीबी 

0
12

मुंबई / ड्रग्स तस्करो के एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसका नेटवर्क रायपुर- नागपुर तक फैला हुआ है | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उस गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो पुलिस और केन्द्रीय एजेंसियों का एजेंसी को काफी दिनों से धोखा दे रहा है | पुलिस ने लग्जरी गाड़ी में ड्रग्स सप्लाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है | 

गिरफ्तार आरोपी का नाम इब्राहिम मजूमदार है | वह जोगेश्वरी का रहने वाला है | उसके पास से 100 ग्राम एमडी मिली है | यह एक सिंथेटिक ड्रग है जो बैन है | पुलिस ने पूछताछ के बाद एक अन्य शख्स को भी पकड़ा है | उसका नाम राजकोटवाला बताया जा रहा है | पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया | पुलिस की नजरों में धूल झोंकने के लिए वह बड़ी कारों में घूमा करता था | अक्सर लग्जरी कारों में ड्रग्स आदि की सप्लाई तो नहीं होती है | साथ ही पुलिस की भी नजर उस तरफ कम ही जाती है |

ऐसे में इस गिरोह ने यह तरकीब निकाली कि लग्जरी कारों में ड्रग्स को पहुंचाया जाए | साथ ही उन्होंने हाई-प्रोफाइल लोगों को अपना ग्राहक भी बनाया | पिछले करीब एक साल से वह इसी तरह सबकी आंखों में धूल झोंकते हुए आ रहे थे | गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मुंबई में कई स्थानों पर ड्रग्स की खेप बरामद की गई है | पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में इस सिलसिले में गिरफ्तारी भी की है | न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक इस गिरोह का नेटवर्क रायपुर -नागपुर तक फैला हुआ है | 

ये भी पढ़े : नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी Jio के ग्राहकों  के लिए मात्र 108 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और लंबी वैधता वाला सस्ता प्लान, जाने पूरी डिटेल्स 

गिरोह के सदस्य इन इलाको के कुछ छात्रों, व्यापारियों, कारोबारियों, मुंबई में नियमित आवाजाही करने वाले यात्रियों के संपर्क में है | इनके जरिये वे मुंबई से उनके पैडलर्स को ड्रग्स की सप्लाई करते है | इस गिरोह का मुख्य आरोपी पहले से ही कई गंभीर आरोपों में घिरा हुआ है | उस पर पुलिस अधिकारियों पर भी हमला करने का आरोप लगा है |  हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा होकर वो फिर ड्रग्स का धंधा चला रहा था | एनसीबी और पुलिस दोनों ने उसके ग्राहकों – पैडलर्स की खोजबीन शुरू कर दी है |