पुलिस का फर्जी पास बनाकर अफीम तस्करी के फ़िराक में थे तस्कर, लेकिन काम नहीं आई तरकीब, चार हुए गिरफ्तार

0
10

देहरादून वेब डेस्क / लॉक डाउन में हरियाणा पुलिस का फर्जी पास बनाकर टिहरी और उत्तरकाशी जिले में अफीम बेचने आए चार युवकों को कैंपटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 728 ग्राम अफीम बरामद की है। अफीम की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और लॉक डाउन  उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन अवधि में भी पर्वतीय क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हरियाणा के चार युवक विकासनगर होते हुए टिहरी और उत्तरकाशी जिले में अफीम बेचने आए थे। तस्करों ने विटारा ब्रेजा वाहन संख्या एचआर 97-9200 पर हरियाणा पुलिस का फर्जी पास भी चस्पा किया था। विकासनगर, नैनबाग होते हुए जब तस्कर मरोड़ा पहुंचे तो पुलिस ने वाहन को चेकिंग के लिए रोका। वाहन में सवार चार युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से 728 ग्राम अफीम बरामद की।

कैंपटी की थानाध्यक्ष कविता रानी ने बताया कि कार से प्रवीण कुमार (35) निवासी चिनाटी यमुनानगर हरियाणा, संदीप कुमार (34) निवासी ग्राम जड़ौदा जगादरी यमुनानगर, राजेश कुमार (38) निवासी बरोंदा लाडवा कुरूक्षेत्र हरियाणा और धर्मवीर (48) निवासी ग्राम बपदा लाडवा कुरूक्षेत्र हरियाणा को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों ने वाहन पर हरियाणा पुलिस की मुहर लगा पास चस्पा किया था। जो फर्जी प्रतीत हो रहा है। हरियाणा पुलिस से पास जारी के संबंध में संपर्क किया जा रहा है। पास पर रूट चार्ट भी अंकित नहीं है।

ये भी पढ़े : भाई से मिलने गई थीं महिला डॉक्टर, सोसायटी में नहीं मिली एंट्री, केस दर्ज