छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में 40 पेटी ब्राण्डेड अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार , ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ा तस्कर को , पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहे सवालियां निशान,देंखे वीडियो 

0
8

रिपोर्टर-नितिन भाण्डेकर 

खैरागढ़ / देशभर में होली का खुमार लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है,वही छत्तीसगढ़ में इस त्यौहार को रंगीन बनाने के लिए माफिया अभी से ही शराब को स्टॉक करने की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए माफिया तरह-तरह के रास्ते अख्तियार कर रहे हैं। ओडिसा और मध्यप्रदेश से शराब की खेप धड़ल्ले से जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रही है। इसे लेकर विभिन्न थानों की पुलिस एवं उत्पाद पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन सीमा क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी तथा जांच में सुस्ती के कारण शराब तस्कर आसानी से बॉर्डर पार कर रहे है।
इस मामले में खैरागढ़ पुलिस की एक और नाकामी सामने आ रही है |

https://youtu.be/UXfEuAQs3BE

दरअसल अवैध शराब तस्कर को गांव वालों ने अपनी सूझ बुझ से पकड़ा। ग्रामीणों का आरोप है की उन्होंने पुलिस को बुलाने के लिए फोन किया था फिर भी पुलिस वक्त पर नही आ सकी । मामला ग्राम पांडादाह  से सटा ग्राम चिखलदाह का है | जहां पर राजू बनाफर एवं पुष्पराज सिंह नामक युवको ने अपनी कार में दौड़ा कर पकड़ा इन तस्करो को पकड़ा | यह सारा मामला एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में साफ़-साफ़ दिख रहा है की स्थानीय निवासी पुष्पराज ने शक होने पर ग्रामीणों के साथ कार को रोकने की कोशिस की लेकिन तस्कर कार समेत फरार हो गया,तब उन्होंने अपनी क्रेटा वाहन से तस्कर का पीछा किया और तस्करों को धरदबोचा ।ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई कार में 40 पेटी महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब थी,और उक्त वाहन चला रहा चालक भिलाई का निवासी बताया गया है ।