Site icon News Today Chhattisgarh

पाकिस्तान में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे, इमरान के समर्थक सड़को पर उतरे , आज नए प्रधानमंत्री शरीफ संभाल सकते है देश की बागडोर

दिल्ली। पाकिस्तान के सियासी संकट पर दिल्ली की भी निगाहे टिकी हुई है। इमरान खान का तख्ता पलट करने में जुटे नेता जिस तरह से भारत विरोधी बयान दे रहे है,उससे दिल्ली भी सक्रिय है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाल हवेली पर प्रदर्शन के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे सुनाई दिए। वहीं लोगों ने अमेरिका के समर्थन वाली सरकार का भी विरोध किया। इस दौरान लोग हाथों में ‘इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं’ की तख्तियां लिए नजर आए।

पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। एक तरफ आज नए प्रधानमंत्री का एलान होना है, तो दूसरी तरफ इमरान खान के हजारों समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, मुल्तान जैसे शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। नई सरकार के विरोध में लोग नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी सुनाई दिए।

दरअसल, यह प्रदर्शन तब हो रहा है, जब इमरान खान संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद सत्ता से बाहर हो चुके हैं और नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम पर अंतिम मुहर लगनी है। इसके लिए आज दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली का सत्र भी बुलाया गया है।

सेना के विरोध में हुई नारेबाजी
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे सेना के विरोध में लगे। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सेना को चौकीदार कहकर संबोधित किया। इसके बाद इमरान सरकार में पूर्व मंत्री शेख राशिद लोगों को शांत कराते नजर आए। उन्होंने सेना के खिलाफ नारेबाजी न करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील भी की।
इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान पहले से ही विदेशी साजिश का आरोप लगाते नजर आए हैं। यहां तक कि उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिका पर भी निशाना साधा है। इसके बाद जब रविवार को इमरान समर्थक सड़क पर उतरे, तो उनके हाथों में ‘इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं’ की तख्तियां थीं। भीड़ ने जबरदस्त नारेबाजी भी की। वहीं रविवार रात ट्विटर पर #ImportedGovernmentRejected ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस हैशटैग के साथ करीब 2.7 मिलियन ट्वीट किए गए।

शहबाज शरीफ के विरोध में कुरैशी पीटीआई के उम्मीदवार
पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने शहबाज शरीफ को अपना नेता चुना है। रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन भी कर दिया। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वह भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पाकिस्तान की संसद में दोपहर दो बजे नए प्रधानमंत्री को लेकर फ्लोर टेस्ट किया जाएगा।

Exit mobile version