शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में सड़क पर लड़कियों की फाइट देखकर सब दंग रह गए। यहाँ लड़कियों के दो ग्रुप के बीच जमकर लात-घूंसे और चप्पलें बरसी। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती,दूसरी युवती को चप्पल से मारती हुई दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, करैरा कस्बे में एक लड़की की छोटी बहन का उसके साथ पढ़ने वाली छात्रा से झगड़ा हो गया था। झगड़े में एक लड़की ने दूसरी लड़की को चांटा मार दिया। चांटा खाने वाली लड़की ने यह बात अपनी बड़ी बहन को बताई।
बड़ी बहन इस घटना के बारे में सुनते ही करैरा तहसील क्षेत्र में स्थित अपनी छोटी बहन की कोचिंग पर पहुंच गई। उसने अपनी छोटी बहन को चांटा मारने वाली लड़की से लेडी डॉन की तरह व्यवहार करते हुए न सिर्फ उसको चांटा मारा बल्कि उसके हाथ पकड़ कर नैना नाम की एक लड़की से उसके चेहरे पर चप्पल भी पड़वाई।
मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही ख़बरों की मानें तो सिर्फ इतना ही नहीं बहन का बदला लेने पहुंची लड़की ने पूर्व निर्धारित षड्यंत्र के तहत इस पूरी घटना का अपनी सहेली से वीडियो भी बनवाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। हालांकि इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई शिकायत कहीं नहीं की गई है।
