
दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में पहले मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने थे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने आखिरी ओवर की 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश ने नाटकीय अंदाज में हासिल किया।
बांग्लादेश टॉप पर
सुपर-4 चरण में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे और 20 सितंबर को मिली इस जीत के साथ बांग्लादेश 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई। हालांकि, सिर्फ 1 गेंद शेष रहते जीतने के कारण उनका नेट रनरेट 0.121 है, जो फाइनल में चुनौती बन सकता है। श्रीलंका के पास अभी 2 और मुकाबले हैं, लेकिन फाइनल में पहुँचने की उनकी उम्मीदें अब धुंधली नजर आती हैं।
मुकाबले का सफर
मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पाथुम निसंका (22) और कुसल मेंडिस (34) ने अच्छी शुरुआत दी। दासुन शानका ने 37 गेंदों में 64 रन बनाकर श्रीलंका का स्कोर 168 तक पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सैफ हसन (61) और तौहीद हृदोय (58) ने शानदार बल्लेबाजी की। आखिरी 9 रनों के भीतर बांग्लादेश के 3 विकेट गिर गए, लेकिन 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर नसुम अहमद ने 1 रन लेकर टीम को जीत दिलाई।
आज भारत-पाक मुकाबला
एशिया कप 2025 सुपर-4 में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस मैच का नतीजा फाइनल की दौड़ में बड़ा असर डालेगा। पॉइंट्स टेबल के लिहाज से यह मुकाबला निर्णायक साबित होने वाला है।