छह पुलिस वालों ने शराब पीकर किया नागिन डांस, वीडियो वायरल  

0
22

हैदराबाद वेब डेस्क / तेलंगाना पुलिस के इंस्पेक्टर नागिन डांस करते हुए कैमरे में कैद हुए थे। जिसके बाद उन्हें साइबराबाद कमिश्नरेट में अटैच किया था। अब ठीक इसी तरह कोथूर पुलिस स्टेशन के छह पुलिसवालों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह खुले में बीयर पीते और नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।  वीडियो में नजर आ रहे पुलिसवाले घटना के समय ड्यूटी पर नहीं थे। ये सभी एक कांस्टेबल की शादी में शामिल होने के लिए गए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद साइबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने सभी छह पुलिसवालों को कमिशनरेट अटैच कर दिया है। इन पुलिसवालों के नाम सहायक उप-निरीक्षक बालास्वामी, कांस्टेबल अशोक रेड्डी, अमरनाथ, चंद्र मोहन, वेंकटेश गौड़ और राम कृष्ण रेड्डी हैं।

वीडियो के अनुसार पुलिसवाले कांस्टेबल के मैरिज हॉल के नजदीक अपनी निजी गाड़ियों में गाने चलाकर पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें से दो शराब पीते हैं और डांस करना शुरू कर देते हैं। जल्द ही दूसरे भी उनके साथ डांस करने लगते हैं। कुछ दिनों पहले शादनगर के इंस्पेक्टर श्रीधर कुमार को तब कमिश्नरेट में अटैच किया गया जब एक कार्यक्रम में डांस करने वाला उनका वीडियो वायरल हो गया था। एसीपी ने दोनों घटनाओं की जांच करके रिपोर्ट जमा कराने को कहा है। इन दोनों ही घटनाओं को वरिष्ठ अधिकारियों ने कदाचार माना है।