Blind Love In Jharkhand: अंधा हुआ प्यार ,बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश,भाई को उतारा मौत के घाट

0
16

रामगढ : यूं तो भाई-बहन के बीच रिश्ता प्यार भरा होता है | परिवार में दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होना आम बात है | लेकिन इस युवती को अपने भाई से ऐसी नफरत हुई की उसने उसे मौत के घाट उतारने का फैसला ले लिया | इसके लिए उसने ऐसी साजिश रची की पुलिस भी हैरत में पड़ गई |  झारखंड के रामगढ़ जिले से हैरान करने वाला यह मामला सामने आया है | यहां अपने भाई की हत्या के आरोप में एक युवती और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पुलिस ने बताया गया कि, 21 साल के रोहित कुमार का शव पतरातू ताप बिजली घर में एक मकान से बरामद किए जाने के बाद इन्हे पकड़ा गया है |पुलिस के मुताबिक रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रोहित कुमार का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था |मामला रामगढ़ का है | 

ये भी पढ़े :Acid Attack:सरेराह पति ने पत्नी पर किया हमला 

दरअसल आरोपी युवती अकेली रहा करती थी | उसका कथित प्रेमी उसके घर अक्सर आता-जाता था | लेकिन बहन के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंध थे | छोटा भाई इसका विरोध करता था | इसी बात से नाराज होकर बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी |

ये भी पढ़े :”नान घोटाले” पर फिर तारीख पे तारीख,सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई हफ्ते भर बाद 

पतरातू के अनुमंडल पुलिस अधिकारी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में पुलिस ने चंचला कुमारी और उसके कथित दोस्त सोनू अंसारी को गिरफ्तार किया गया है | चंचला कुमारी मृतक रोहित कुमार की बड़ी बहन है |रोहित कुमार की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वो दूसरे समुदाय के युवक के साथ अपनी बहन के संबंधों का विरोध करता था | बहन इसी बात को लेकर रोहित से नाराज थी| उन्होंने रोहित को बुरी तरह से पीट कर उसका गला घोंट दिया | फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर रोहित के हत्या कर दी | पुलिस ने बताया कि चंचला कुमारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है | मामले की सच्चाई सामने आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए |