बहन ने नहीं बनाई कुत्तों के लिए रोटी तो सनकी भाई ने सिर और सीने में दाग दी गोलियां, मौके पर युवती ने तोड़ा दम

0
20

मेरठ / उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है | यहां पालतू कुत्तों के लिए रोटी बनाने से इनकार करने पर एक सनकी भाई ने अपनी सगी बहन को गोलियों से भून डाला | इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का है |

जानकारी के मुताबिक, गंगासागर स्थित कैलाश वाटिका में रहने वाला आरोपी आशीष कुत्ते पालने का काम करता है |सोमवार की रात को आशीष ने अपनी बड़ी बहन पारुल से कुत्तों के लिए रोटी बनाने को कहा था, लेकिन पारुल ने मना कर दिया | बहन के ना कहने से आशीष इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने पिस्टल से गोली मारकर अपनी बहन पारुल की हत्या कर दी |

घटना के बाद आशीष ने खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी | सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और तमंचे सहित उसे गिरफ्तार कर लिया | मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | आरोपी भाई के खिलाफ एफआईआई दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है |

ये भी पढ़े : OMG! ‘पत्नियों की अदला-बदली’ , दोस्त के साथ हम-बिस्तर होने के लिए दबाव बना रहा था पति, फिर पत्नी ने उठाया ये कदम