बहन ने ‘पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मांगा तो भाई ने मौत के घाट उतारा, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

0
7

जशपुरनगर। पिता की पुश्तैनी जमीन में हिसा मांगने पर भाई ने गुस्से में अपनी सगी बहन को चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामला जशपुर जिले के थाना बागबहार क्षेत्र का है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद बघेल सरपंच चिकनीपानी ने 3 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अप्रैल की रात्रि लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, उसकी बहन अंजना नाग एवं पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे।

वहशीपनः चाकू गोदकर पड़ोसन की हत्या की और कलेजा भूनकर परोस दिया खाने –  NEWSWING

शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो, मैं उसकी सेवा कर रही हूं मुझे मेरे पिता की जमीन का हिस्सा चाहिए | इसी दौरान नरेन्द्र नाग आवेश में आ गया और घर में रखे चाकू से अंजना के बांए कंधे के पास वार कर दिया, जिससे अंजना बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। संस्थ घायल अंजना नाम को इलाज हेतु पत्थलगांव अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट पर आरोपी नरेन्द्र नाग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।