शिवरात्री उत्सव से लौट रहा था SI का परिवार, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, फिर ट्रक ने मार दी टक्कर, 5 की मौत

0
11

गुंटूर. आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं और एक 9 वर्षीय बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग गुंटूर जा रहे थे, तभी बापटला जिले में मेदारमेटला के पास हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और फिर इसके बाद इस कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

पुलिस के मुताबिक, यह कार ओंगोल से गुंटूर की ओर जा रही थी. तभी रास्ते में चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया. इससे कार पलट कर सड़क की दूसरी ओर जा गिरी. तभी उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक ने इस कार में टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि चिन्नागंजम के तिरुनाला में ड्यूटी पर जाने के दौरान एसआई वली अपनी पत्नी, बेटी और पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं को अपने साथ ले गए थे. एक शिव मंदिर में दर्शन के बाद एसआई ने कार चालक से उन्हें वापस अडांकी छोड़ने के लिए कहा, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.

इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में अडांकी टाउन के पुलिस उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) शेख समंदर वली की पत्नी और बेटी शामिल हैं. मृतकों की पहचान वहीदा (39), आयशा (9), जी. विजयश्री (50), जी. दिव्या तेजा (27) और ड्राइवर ब्रह्मचारी के रूप में हुई है.

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. हादसे में पूरी तरह से क्षत-विक्षत कार से शवों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अडांकी अस्पताल भेज दिया है. इस बीच, पांच लोगों की मौत की खबर के बाद अडांकी शहर में मातम छा गया.