देहरादून वेब डेस्क /
उत्तराखंड की राजधानी देहरादूनमें हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां एक युवती को किसी और युवक से सगाई करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी | अपनी प्रेमिका की सगाई से खफा प्रेमी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी | इतना ही नहीं उसने युवती के शव को पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी | घटना 4 जनवरी की है | पुलिस ने युवती का अधजला शव बरामद कर लिया है | मृतका की मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है |
दरअसल यह पूरी घटना देहरादून के थाना पटेल नगर के नया गांव क्षेत्र का है | जानकारी के मुताबिक युवती का आरोपी प्रेमी उस्मान कुरैशी के साथ करीब 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था | लेकिन हाल ही में युवती के परिजनों ने उसकी सगाई कही और कर दी | यह बात उस्मान को नागवार गुजरी और उसने प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया | जहां सगाई की बात को लेकर प्रेमी-प्रेमिका के बीच जमकर विवाद हुआ और प्रेमी ने गुस्से में अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया |
दरअसल 4 जनवरी को सिरफिरे प्रेमी ने युवती को नया गांव बुलाया | इसके बाद स्कूटी से दोनों आईएसबीटी होते हुए भगवानपुर और हरिद्वार घूमने गए | वहां से करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों देहरादून लौटे | यहां प्रेमी ने युवती को शादी करने के लिए दबाव डाला | लेकिन युवती ने कही और सगाई होने की बात कहकर शादी से इंकार कर दिया | इस दौरान दोनों के बीच नोकझोक भी हुई और प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से ईंट-पत्थरों से मारकर हत्या कर दी | इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी ने स्कूटी से पेट्रोल निकालकर उसके शव पर छिड़का और और अलग लगाकर वहां से फरार हो गया | फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |