Road Accident: सुबह-सुबह चाय की चुस्की पड़ी महंगी ,टी-स्टॉल में तबाही ,टायर फटने से दुकान में घुसा ट्रक, 3 की मौके पर ही मौत,कई घायल, नेशनल हाइवे पर कोहराम

0
7

सुल्तानपुर : अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर स्थित एक टी स्टॉल में सुबह-सुबह दर्जनों लोग चाय की चुस्की ले रहे थे |  सड़क पर गुजरते हुए अचानक एक ट्रक का टायर फट गया |  टायर फटने से यह ट्रक अनियंत्रित होकर एक दूसरे ट्रक से टकराकर चौराहे की एक टी स्टॉल में जा घुसा | यूपी के सुल्तानपुर में इस भीषण सड़क हादसे से सनसनी है | इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई | वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं | फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है |

घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे की है | लोगो के मुताबिक एक ट्रक का टायर फट गया. टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो कर पहले एक दूसरे ट्रक से टकराया |  फिर तेज रफ़्तार के साथ चौराहे की एक दुकान में जा घुसा | यहां एक टेम्पो भी इसकी चपेट में आ गया | उनके मुताबिक चाय की दुकान में उस समय सुबह होने के कारण कई लोग चाय की चुस्की ले रहे थे | उनके मुताबिक चाय की दुकान में 5 बजे सुबह के आसपास यह घटना हुई है | इस हादसे में राकेश कसौधन, राजेश अग्रहरि समेत एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई |  जबकि दुकान में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए |

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मंगवाकर लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है | सीपी पाठक एसडीएम सदर सुल्तानपुर के मुताबिक 2 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि 1 की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो हुई | इस दुर्घटना में घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है | बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है |