लॉकअप में सिंघम , पंजाब पुलिस के डीएसपी ने अपनी पत्नी के सीने में दागी गोली , बेटे ने बचाई मां की जान ,पति-पत्नी के बीच पहले डिस्को में और फिर घर में झूमा-झपटी , मामला दर्ज

0
4

चंडीगढ़ वेब डेस्क / बड़ी खबर पंजाब के मोहाली से आई है | यहां डीएसपी सिंघम के नाम से जाने पहचाने जाने वाले शख्स ने अपनी पत्नी पर सर्विस रिवाल्वर से फायर कर दिया | इस दौरान खुश किस्मत रही पत्नी , दरअसल विवाद के दौरान पिता के सिर पर खून सवार था | विवाद के दौरान अचानक कमरे में बेटा आ गया और उसने फौरन बीच बचाव कर अपने पिता को काबू में किया | लेकिन  तब तक सिंघम गोली दाग चूका था | निशाना चूकने से गोली दीवार पर जा धसी | वारदात के बाद डीएसपी घर से फरार हो गया | फ़िलहाल सिंघम को इस अपराध के तहत लॉकअप में ठूस दिया गया है | उसी लॉकअप में जहां कभी वो अपराधियों की खबर लिया करता था |    

बताया जाता है कि ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर पंजाब पुलिस के डीएसपी अतुल सोनी और उनकी पत्नी सुनीता में शनिवार रात चंडीगढ़ के एक डिस्क में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई | विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच बहसबाजी और धक्कामुक्की तक हुई। इस घटना के बाद दोनों मोहाली सेक्टर-68 स्थित अपने घर आ गए। घर पहुंचकर भी मामला नहीं थमा  | बताया जाता है कि डीएसपी सोनी ने पत्नी से मारपीट की और फिर उस पर गोली चला दी।

एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शिकायत के बाद फेज-8 थाना पुलिस डीएसपी सोनी के घर गई। जांच के दौरान एक गोली का खोल बरामद हुआ। कमरे का सामान भी बिखरा मिला। वारदात स्थल का निरीक्षण करने, गोली का खोल पाए जाने के बाद डीएसपी सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।


इसके पूर्व अपनी आपबीती सुनाते हुए डीएसपी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत करते हुए सोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए | शिकायत के बाद पुलिस ने सिंघम के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (हमला), 307 (हत्या का प्रयास), 498-ए (घरेलू हिंसा) और आर्म्स एक्ट के तहत फेज-आठ थाने में केस दर्ज किया |  डीएसपी सोनी पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियन में तैनात है। डीएसपी अतुल सोनी का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2012 में उन्हें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 46 कारतूसों के साथ पकड़ा गया था। उस समय वह विदेश जा रहे थे। वह प्रमोशन से पहले मोहाली और रोपड में सीआईए के इंचार्ज भी रहे हैं। जब वह मोहाली में सीआईए के इंचार्ज थे तो उस समय अचानक उनको बदल दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। अतुल सोनी अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चित हैं। वह घंटों जिम में बिताते हैं। इसके अलावा उनके कामकाज के कारण उन्हें ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है। इतना ही नहीं वह छोटे व बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं। वह कई पंजाबी एलबमों व फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।