मुंबई / सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया | वो 74 साल के थे | उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है | बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी | उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था | एसपी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था | 13 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया था |
फिल्ममेकर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि अर्पित की है | वेंकट प्रभु ने ट्वीट कर लिखा- #RIPSPB 1:04pm । बताया जाता है कि एसपी बालासुब्रमण्यम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण थे | इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था और टेस्ट पॉजिटिव निकला | डॉक्टर्स ने उन्हें होम क्वारनटीन की सलाह दी थी | लेकिन वे हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे | 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था |
हालांकि 13 सितंबर को एसपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी | एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं | उनके कई गाने सलमान खान ने काम किया था | जैसे- पहला-पहला प्यार है, मेरे रंग में रंगने वाली, दिकताना-दिकताना, मेरे जीवन साथी, मुझसे जुदा होकर, आजा शाम होने आई, हम बने तुम बने, वाह वाह रामजी |