बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर प्लेबैक सिंगर व स्टेज परफाॅर्मर केके(Krishnakumar Kunnath) का अचानक ही मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. अभी तक मौत का कारण उनका दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. हालांकि केके की पोस्टमाॅर्टम की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. मौत के पहले ही उन्होंने एक लाइव काॅन्सर्ट दिया था, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत की खबर सामने आई. तभी से लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले सिंगर केके के अचानक ही चले जाने पर हर कोई स्तब्ध है. केके प्रशंसकों से लेकर संगीत जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रही है. क्या आपको पता है कि केके हर दिन की कितनी कमाई कर लेते थे. आपको बतादें कि वह हर दिन लाखों में कमाई करते थें. जी हां, केके अपने एलबम्स और स्टेज शो से लाखों में कमाई करते थे. आइए जानते हैं कि मशहुर सिंगर केके ने अपने पीछे परिजनों के लिए कितनी प्रोपर्टी छोड़ी है.
केके के नाम से पाॅपुलर हुए सिंगर का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नत था. पर वह स्टेज पर केके के नाम से ही फेमस थें. केके का जन्म दिल्ली के एक मलायली परिवार में हुआ था. केके ने अपनी एजुकेशन दिल्ली से पूरी की थी. उन्होंने अपनी स्कूलिंग माउंट सेंट मैरीज से की थी. वहीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली युनिवर्सिटी के किरोड़ीमल काॅलेज से की. केके को बचपन से ही संगीत में रूची थी. आपको बतादें कि संगीत के दिग्गज केके ने कोई संगीत की तालीम नहीं ली थीं. फिर भी उन्होंने हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में गाने को अपनी आवाज दी.
केके ने जिंगल्स गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. केके को एआर रहमान ने फिल्मों में गाने का ब्रेक दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आपको बतादें कि फेमस सेलेब की कमाई और प्रोपर्टी को ट्रैक करने वाली वेबसाइट सेलेबवर्थ ने इस बात का खुलासा किया है कि केके हर रोज लाखों में कमाई करते थे. वेबसाइट के अनुसार केके का टोटल नेटवर्थ 8 मिलियन डाॅलर यानी 62.06 करोड़ रुपए थी. वह राॅयल्टी और स्टेज शो आदि से हर रोज लगभग 2,739,73 डाॅलर यानी 2,12,557,16 रुपए कमाते थे.
