Saturday, September 21, 2024
HomeEntertainmentकोरोना से जंग जीत चुकी सिंगर कनिका कपूर की कम नहीं हुई मुश्किलें, घर...

कोरोना से जंग जीत चुकी सिंगर कनिका कपूर की कम नहीं हुई मुश्किलें, घर में पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, संक्रमण फैलाने का लगा है आरोप

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हालांकि, अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सोमवार को पुलिस टीम ने महानगर स्थित उनके शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में उन्हें नोटिस दिया। जिसके बाद से उन पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।

जांच अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेपी सिंह का कहना है कि कनिका पूरी तरह स्वस्थ हैं और जांच में सहयोग कर रही हैं। कनिका ने खुद ही नोटिस प्राप्त किया।

ये भी पढ़े : आलिया भट्ट ‘राष्ट्रपति’ का नाम गलत बताकर ट्रोल हुई थीं, अब अर्जुन कपूर ने किया कमेंट

कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरें में डालने सहित आईपीसी की धारा 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लंदन से आने के बाद खुद को क्वारंटीन नहीं किया और मुंबई से लेकर लखनऊ और फिर कानपुर में पार्टी करती रहीं। कोरोना संक्रमित होने से उनके साथ ही अन्य लोगों की भी जांच का खतरा उत्पन्न हो गया। हालांकि, उनकी पार्टी में शामिल होने वाले कई लोगों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।

17 मार्च को कनिका में कोरोना के लक्षण मिले थे जिसके बाद 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था। 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से उनका इलाज चलता रहा। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जहां उन्होंने खुद को 21 दिनों के लिए क्वारंटीन कर लिया। अब वह स्वस्थ हैं तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी

ये भी पढ़े : लॉकडाउन में भी अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीरें और वीडियो

वही सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए कनिका ने कहा – मैं शांत थी, इसलिए नहीं कि मैं गलत थी | उन्होंने लिखा, मुझे पता है कि बाहर मेरे बारे में काफी बयान और कहानियां चल रही हैं। मेरे चुप रहने की वजह से इनको और भी बढ़ावा मिला। अब तक मैं शांत थी। इसलिए नहीं कि मैं गलत थी। वास्तव में मुझे अच्छी तरह से पता है कि काफी गलतफहमी थी और मेरे बारे में गलत सूचनाओं का आदान-प्रदान भी हुआ। बहरहाल पुलिस 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज करेगी | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img