स्वर संगीत ग्रुप द्वारा किया गया गायक कलाकारों का सम्मान , बस्तर सांसद दीपक बैज एवंम हस्त शिल्प कला बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप के हाथों किया गया सम्मान , सांसद दीपक बैज ने गीत गाकर कार्यक्रम में ऊर्जा का किया संचार

0
7

रिपोर्टर – रफीक खांन

जगदलपुर – स्वर संगीत ग्रुप द्वारा 7 सितंबर 2020 को जगदलपुर शहर पर स्थित चंपा बाग रिसोर्ट पर बस्तर के इतिहास में पहली बार आयोजित बस्तर के गायक कलाकारों का सम्मान कार्यक्रम किया गया । बस्तर सांसद दीपक बैज के मुख्य अतिथि में एवं अध्यक्षता हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पून बैज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्षता दीप्ति पांडे बस्तर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप नगर पालिक निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयाम छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव एनआर पराशर सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य की उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ । सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अरपा पैरी के धार राज गीत गाकर गायक कविता बिजोलिया द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया ।

मुख्य अतिथि सांसद बस्तर दीपक बैज को फूलों द्वारा सुसज्जित पारंपरिक छतरी पहनाकर स्वागत किया गया । उसके बाद समस्त आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया । अध्यक्षीय भाषण श्रीमती कमल झज्ज ने दिया । उसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने अपना उद्बोधन दिया । उसके बाद मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपना उद्बोधन दे कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । सुर संगीत ग्रुप से जुड़े गायक कलाकारों ने गीत गाकर अपनी प्रस्तुति दी। स्वर संगीत से जुड़े समस्त गायक कलाकारों को सांसद बस्तर दीपक बैज एवं अन्य अतिथियों द्वारा अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। उसके बाद बस्तर के इतिहास में एक साथ- एक मंच में समस्त प्रमुख गायक कलाकारों का सम्मान बुके वह मोमेंटो देकर किया गया । जिसमें सम्मान पाने वालों में कविता बीजोलिया, आभा सामदेकर, विश्वजीत साहा, बलराज शर्मा, अफजल अली, दीपक वाधवानी, कुक्की जारी, एम बी मंजूषा, मेहंदी पांडे, लावण्या दास, दिव्यांशी शुक्ला ,राजेश सिंह, ठाकुर महेश सिंह, राजेश महंत, सागर राव, हेमा चिवहाने, प्रिंसी पंड्या, मनीष शर्मा ,रेशमा अली, हरप्रीत कौर, प्रशांत दास, मनीष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया ।

इस सम्मान कार्यक्रम में बेस्ट सिंगर मैन सरदार भजन सिंह की स्मृति में अवार्ड गायक कलाकार अफजल अली ,बेस्ट सिंगर फीमेल श्रीमती आशालता झज्ज के स्मृति में गायक कलाकार आभा सामदेकर,टेलेंटेड एंड स्मार्ट मैन स्वर संगीत द्वारा बीजू विश्वास,टेलेंटेड एंड ब्यूटीफुल लेडी श्रीमती कमल झज्ज,ऑल राउंडर पर्सनालिटी संग्राम सिंह राणा को मोमेन्टो एवं सैश पहनाकर सम्मान किया गया ।

इस सम्मान कार्यक्रम में विशेष रूप से बृजेश भदोरिया की माताजी के याद में श्रीमती कुसुम लता अवार्ड उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाएं जो अपने दम पर अपने जीवन को बनाने वालों को दिया जाता है, इस साल यह अवार्ड सविता सिंह को दिया गया, यह अवार्ड लगातार 3 वर्षों से दिया जा रहा है। यह चौथा वर्ष था।

सांसद बस्तर दीपक बैज ने गीत गाकर कार्यक्रम में ऊर्जा भरने का भी काम किया । गीत के बोल थे छोटी सी प्यारी सी नंन्ही सी आई कोई परी

स्वर संगीत ग्रुप के कलाकारों को अभिनंदन पत्र दिया गया, जिसमें कमल झज्ज, संग्राम सिंह राणा, अफजल अली, दीपक वाधवानी,अभय सामदेकर,अमित तिवारी, रिंकू शर्मा, बरखा नायक, भावेश सेठिया,बीजू विश्वास, दीपक राव, दीपक वाधवानी ,जगदीश कुंत्तल, ज्योति गर्ग,कुक्की जारी, माही श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव, एम.बी मंजूषा ,राजू पटनायक, रेशमा अली,संगीता सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अफजल अली ने किया

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शाहनवाज खान अनुराग महतो सहदेव नाग,दिव्यराज सिंह राणा, आशु आचार्य, रोजविन दास,समीर जैन सहित श्रोतागण उपस्थित थे ।