मुंबई : गायक आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल ने सोमवार को जल्द माता-पिता बनने की खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। दम्पति ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खुशखबरी साझा की।
आदित्य (34) ने लिखा, ‘‘ श्वेता और मैं यह खबर साझा करके काफी खुश हैं कि हम जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।’’ आदित्य और श्वेता दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। आदित्य मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे हैं।