Mirzapur 3 में गुड्डू पंडित का कौन सा सीन है हैरान करने वाला, अली फजल ने खुद किया खुलासा

0
68

Ali Fazal in Mirzapur 3: मिर्जापुर फ्रैंचाइजी की शुरुआत से ही, ऑडियंस को इम्प्रेस करने और शो के फैंस की संख्या बढ़ाने वाले मेन किरदारों में से एक, बेहद टैलेंटेड एक्टर अली फजल द्वारा निभाया गया गुड्डू पंडित का किरदार था. दर्शक देख सकते हैं कि सीजन 1 से 2 और अब 3 में उनके किरदार में पर्सनैलिटी, दिमाग और मैच्योरिटी के मामले में किस तरह से ग्रोथ हुई है.

गुड्डू पंडित को देखने का इंतजार आखिरकार चार साल बाद 5 जुलाई को खत्म हुआ, जब प्राइम वीडियो पर सीजन 3 का ग्लोबल प्रीमियर हुआ. अभिनेता को तीसरे पार्ट में भी उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही हैं. सीजन 3 में भौकाल बनाने वाले गुड्डू पंडित के किरदार को लेकिन अली फजल ने बात की और साथ ही  अपने इस किरदार के पसंदीदा सीक्वेंस का खुलासा किया

गुड्डू पंडित के किरदार का कौन सा सीन है हैरान करने वाला ?
 एक्टर ने कहा, “पिछले दो सीजन में, गुड्डू पंडित में एक शानदार चेंज आया है. गुड्डू एक ज्यादा पॉलिटिकल और मेच्योर नेता के रूप में विकसित हुए हैं, जो अपनी बुद्धि का उतना ही यूज करते हैं जितना कि अपनी ताकत का. अपने पैरों पर खड़े होकर सोचने और बदलती सिचुएशन के साथ ढलने की उनकी काबिलियत  इस सीजन में उनकी खासियत बन गई है. उन्होंने आगे बताया कि दर्शक तीसरे सीजन के अपने पसंदीदा एक्शन सीक्वेंस में इन नए बदलावों को कैसे देख सकते हैं. उन्होंने कहा, सीजन 3 में, आप फास्ट और अनोखे एक्शन सीक्वेंस का एक नया लेवल देखेंगे, जिसमें हाथ से हाथ का मुकाबला करने वाले दृश्य शामिल हैं जो मिर्जापुर के लिए पहली बार हैं. हमारे द्वारा शूट किया गया सबसे शानदार सीक्वेंस जेल का सीक्वेंस है, जहां गुड्डू असल में अपने आप में आता है, खुद की एक बेहद कमजोर साइड को सामने लाता है. ये आपको शॉक करता है कि उसके लिए आगे क्या है