भिलाई / संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में 1 रैंक हासिल की है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली सिमी करन ने 31वीं रैंक हासिल करके अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है | सिमी ने इससे पहले आईआईटी मुंबई से बीटेक की परीक्षा पास की थी. इसके बाद वो लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं |
यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में उनके अलावा राज्य सेउमेश प्रसाद गुप्ता ने एआईआर 162, सूथान ने एआईआर 209, आयुष खरे ने एआईआर 267 और योगेश कुमार पटेल ने एआईआर 434 रैंक हासिल की है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छोटे शहरों के बच्चों ने भी सफलता हासिल करके दिखा दिया है कि सफलता के लिए संसाधन से ज्यादा मेहनत जरूरी है
सिमी के पिता डीएन.करण बीएसपी में जीएम के पद पर कार्यरत है। सिमी शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं है और वह 2015 में सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान बना चुकीं है। सिमी ने बाम्बे आइआइटी से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढाई की है | संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा हेतु चयनित हुए छात्र-छात्राओं- एवं उनके परिजनों को मुख्यमंत्री बघेल ने बहुत-बहुत बधाई दी।