पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने 19 साल लंबे क्रिकेट करियर में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट किया। 1984 से 2003 तक खेले गए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैचों में उन्होंने 916 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने सुनील गावस्कर, विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना किया।
हाल ही में एक पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि उनके खिलाफ खेलने वाला सबसे कठिन बल्लेबाज कौन था, तो उन्होंने सभी को चौंकाते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन क्रो का नाम लिया।
वसीम ने कहा, “यह बहुत मुश्किल सवाल है, लेकिन अगर मुझे एक बल्लेबाज चुनना हो, जिसने हमारे खिलाफ लगातार रन बनाए और उस दौर में रिवर्स स्विंग को समझा, तो वह मार्टिन क्रो हैं।”
मार्टिन क्रो ने 1982 से 1995 तक न्यूजीलैंड के लिए 77 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेले और इस दौरान 10,000 से ज्यादा रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड बेहद शानदार रहे—11 टेस्ट में 973 रन (औसत 57.23) और 26 वनडे में 992 रन। उनकी तकनीक इतनी बेहतरीन थी कि वसीम जैसे गेंदबाज को भी उनकी तारीफ करनी पड़ी।
इसके अलावा वसीम अकरम ने पॉडकास्ट में वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में से टेस्ट चैंपियनशिप को ज्यादा अहम बताया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों की असली परीक्षा लेता है। वहीं, अपने पसंदीदा गेंदबाजी पार्टनर के रूप में उन्होंने वकार यूनुस का नाम लिया, जिनके साथ मिलकर उन्होंने 90 के दशक में बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
