पंजाब में सिद्धू का पत्ता साफ ? सोनिया गांधी पंजाब के सांसदों के साथ करेंगी मीटिंग, नए प्रदेश अध्यक्ष का जल्द हो सकता है एलान

0
15

चंडीगढ़। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सियासी पारी समाप्ति पर है कांग्रेस की हार का ठीकरा उन पर फूटा है हालांकि पहले ही अपने पद से स्तेफे की पेशकश कर चुके सिद्धू की जल्द रवानगी तय मानी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, ‘कुलजीत नागरा और रवनीत सिंह बिट्टू प्रदेश अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे हैं। सोनिया गांधी इन दोनों में से ही किसी एक को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना सकती हैं।’ दोनों नेता दिल्ली पहुंचे हैं। खुद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों को अपने साथ चार्टर प्लेन से लेकर दिल्ली पहुंचे हैं।

Indian National Congress - Wikipedia

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पहले अपने हेलीकॉप्टर से दिल्ली आने का प्लान था लेकिन फिर इस प्लान में बदलाव किया गया और वह पार्टी आलाकमान के निर्देश पर अपने साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और नए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए रेस में आगे चल रहे लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को स्पेशल चार्टर प्लेन से दिल्ली लेकर आए।

सूत्रों के मुताबिक, चरणजीत सिंह चन्नी का हेलीकॉप्टर उड़ान भी भर चुका था लेकिन उसे आनन-फानन में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया और वहां से तीनों नेता स्पेशल चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी आज नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजर कर सकती हैं और कुलजीत नागरा तथा रवनीत सिंह बिट्टू में से किसी एक को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बना सकती हैं।

यहां गौर देने वाली बात यह भी है कि पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने आज ही राहुल गांधी से मुलाकात की है। हालांकि, मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। वह बिना पत्रकारों से बात किए ही चले गए। उन्होंने मुलाकात को लेकर कोई जानकार दी है। पंजाब कांग्रेस का प्रभारी होने के नाते राज्य से जुड़े पार्टी के फैसलों में उनकी राय भी मायने रखती है।