Sidhu Moosewala Murder: बलि का बकरा बन गया यह शख्स? पुलिस ने गलती तो नहीं कर दी?

0
15

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पकड़े गए संतोष जाधव ने दावा किया है कि वो सिद्धू मूसेवाला की मौत के दिन पंजाब में नहीं था. हत्या वाले दिन वह गुजरात के मुद्रा पोर्ट के पास एक होटल में रुका था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संतोष जाधव ने पुणे पुलिस को बताया है कि वो सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं था.

‘बलि का बकरा बनाया जा रहा’
जाधव ने कहा है कि मर्डर केस में उसे सिर्फ बलि का बकरा बनाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक संतोष ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 3 दिन पहले से लेकर 29 मई तक वो गुजरात के इसी होटल में रुका था. जब पंजाब पुलिस ने उसकी फोटो जारी कर दी, तो उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा. जिसके बाद उसने अपने सर के बाल मुंडा दिए और दाढ़ी भी हटा दी.

नेपाल भागने की फिराक में था
संतोष के मुताबिक वो नेपाल भागने की योजना बना रहा था. लेकिन पुलिस का मूवमेंट बढ़ता देख उसने भुज में रहने वाले अपने दोस्त से संपर्क किया. दोस्त ने संतोष के ठहरने, खाने-पीने से लेकर सभी इंतजाम किए. पुणे पुलिस की एक टीम संतोष के दावे की पुष्टि करने के लिए गुजरात गई हुई है, जहां से CCTV फुटेज भी ली जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी तरफ पुणे पुलिस को संतोष जाधव से 13 हथियार मिले हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये 13 हथियार उसने मध्यप्रदेश से अपने 2 गुर्गों से मंगवाए थे. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये हथियार उसी वक्त मंगवाये गए थे, जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गयी थी. अब महाराष्ट्र पुलिस इन हथियारों का बैलिस्टिक टेस्ट करवाएगी जिससे ये पता चल सके कि इन हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या में किया गया था या नही.