हरियाणा के होटल में रुके थे हत्यारे, किसे दिया हथियार का बैग, पूछताछ में खुले बड़े राज

0
17

Sidhu Moosewala Murder: सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार में हरियाणा के दो होटल संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों होटल संचालक पर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में मदद करने का आरोप है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किरमारा से दो युवकों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद करने के बाद इन युवकों द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि फतेहाबाद के होटलों में कुछ आरोपी रुके थे.

होटल संचालक को हथियारों से भरा बैग दिया
सूत्रों के अनुसार, मूसेवाला की हत्या के बाद बदमाश फतेहाबाद के भट्टू रोड पर स्थित एक होटल में रुके थे. ये भी बताया जा रहा कि हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने हथियार से भरा बैग एक होटल संचालक को दे दिया था. इसके बाद बैग किरमारा छोड़ कर आया था.

दोनों होटल संचालक पुलिस की गिरफ्त में
जानकारी के मुताबिक अब इस हत्याकांड मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने फतेहाबाद में दबिश देकर दो होटल संचालकों को हिरासत में लिया है. एक का होटल फतेहाबाद के भट्टू रोड और दूसरे का फोरलेन पर बताया जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर इस मामले के फतेहाबाद से तार जुड़ रहे हैं. इससे पहले भी करीब तीन से चार दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिसार के किरमारा से दो युवकों को हिरासत में लिया था.

SP ने नहीं की पुष्टि
पूछताछ में युवकों से मिले इनपुट के आधार पर फतेहाबाद के दो युवकों को दिल्ली क्राइम ब्रांच हिरासत में लेकर गई है. हालांकि SP ने इस मामले की पुष्टि करने से मना कर दिया है और कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है और हमारी पुलिस को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है.

27 मई को मारने का था प्लान
आपको बता दें कि इसके पहले स्पेशल सेल के सूत्रों ने जानकारी दी गई कि सिद्दू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर और बुलेरों मॉड्यूल के हेड प्रियव्रत फौजी ने पूछताछ में बताया की 27 मई को सिद्दू मूसेवाला अपने घर से सिर्फ एक गाड़ी से निकला था. 27 मई को सिद्दू अकेला गाड़ी में बैठकर निकला था, जिसके बाद बुलेरो और कोरोला कार में सवार शूटर सिद्दू के पीछे पड़ गए थे.

ऐसे फेल हुआ हत्या का प्लान
सिद्दू किसी केस के सिलसिले में कोर्ट के लिए निकला था और उसकी गाड़ी के पीछे शूटर की गाड़ी ने पीछा करना शुरू कर दिया, लेकिन मूसेवाला की गाड़ी गांव की सड़क की जगह मेन हाईवे पर तेजी से चलने लगी और शूटर बहुत दूर तक सिद्दू की गाड़ी का पीछा नहीं कर पाए और प्लान फेल हो गया.