सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो श्याम हमारा , श्याम मंडल का 41वां विराट श्याम महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

0
18

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़। श्याम मंडल के तत्वावधान में संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में आयोजित तीन दिवसीय 41वें विराट व भव्य श्री श्याम महोत्सव पूरी श्रद्धा, भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ । इस पूरे भक्तिमय कार्यक्रम में श्याम भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा कि भक्तों ने श्री श्याम प्रभु के अलौकिक छवि को अपने हृदय पटल पर अंकित किया । तीन दिनों तक भक्त श्याम प्रभु के भजनों में गोता लगाते रहे । देश के ख्यातिप्राप्त भजन गायकों ने ऐसा समां बांधा कि लोग पूरी रात झूमते रहे । इस दौरान श्याम प्रभु की महाआरती करने व प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । श्याम मंडल के प्रचार मंत्री  महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन 7 नवम्बर बुधवार को श्री श्याम ज्योति अखंड पाठ में सपरिवार उपस्थित 501 श्याम भक्तों के बीच सुमधुर वाणी के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी गई , जिसमें श्याम प्रभु की द्वापर से लेकर कलियुग की समस्त लीलाओं का पाठ एवं भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने रसपान किया । 

महोत्सव के द्वितीय दिन 08 नवम्बर शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से स्थानीय सुभाष चौक स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से श्याम प्रभु के शोभा यात्रा एवं विशाल निशान यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री श्याम मंदिर में सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा का शानदार आतीश बाजी के साथ नगर के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना एवं जगह – जगह जल पान व विभिन्न भावों से स्वागत किया गया । सभी पुरूष एवं महिला भक्तों द्वारा अपने श्याम नाम की मेहंदी रचे हाथों से 1001से भी अधिक श्री श्याम निशान इस वर्ष भी उठाये गये थे । भजन संध्या में गायक कलाकारों ने अपने सुमधुर गायन से श्याम प्रभु को रिझाया । इस दौरान श्याम भक्त झूमते नजर आए । आधी रात श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । 


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को प्रात: 10 बजे से नगर एवं बाहर के भक्तों द्वारा तकरीबन 3.5 टन से भी ज्यादा खीर चूरमा का भोग प्रसाद लगाया गया । भक्तों द्वारा सपरिवार जोड़ो सहित आकर श्री श्याम अखंड ज्योत में विशेष मंत्रोच्चारण के साथ शुद्ध घी एवं पंच मेवे की आहुति दी गई । कार्यक्रम में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । कार्तिक शुदी द्वादशी को आयोजित भजन निशा में रात्रि 9 बजे से अबोहर उत्तर प्रदेश से आये भजन गायक मयंक अग्रवाल ने भी अपनी सुन्दर सुन्दर भजनों की जोरदार प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल में उपस्थित श्री श्याम भक्तों को झूमने व नाचने में मजबूर कर दिया । तत्पश्चात कोलकाता पश्चिम बंगाल से आमंत्रित भजन कलाकार राजपारिख ने भी श्याम प्रभु के भजनों की शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी । 

कलेक्टर, आयकर अधिकारी व जेएसपीएल के सीओओ ने लिया दर्शन लाभ

श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को जागरूक एवं जिला कलेक्टर यशवंत कुमार ने श्री श्याम प्रभु के दरबार सपरिवार आकर श्याम प्रभु के पूजन दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में जिला आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने भी सपरिवार श्याम मंदिर पहुंच कर श्याम प्रभु का दर्शन किया और कार्यक्रम की सराहना की । जेएसपीएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चीफ आपरेटिंग आफिसर दिनेश कुमार सरावगी सपरिवार आकर श्याम प्रभु की पूजा कर प्रसाद लिया एवं आमंत्रित कलाकार का श्याम मंडल की ओर से पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । फिनलैंड के उद्योगपति निकलस टोरन्कविस भी श्याम मंदिर पहुंचे और श्याम प्रभु का दर्शन किया । उन्होंने कहा कि श्याम प्रभु के बारे में पढ़ा था । आज दर्शन का सौभाग्य मिला । श्याम प्रभु के दर्शन के बाद उन्हें असीम शांति का अनुभव हुआ । 

कोलकाता की सुप्रसिद्ध चाय एवं मलाई डबलरोटी की व्यवस्था 

 अग्रवाल ने बताया कि श्याम महोत्सव के दौरान श्री श्याम मंडल की ओर से कोलकाता की सुप्रसिद्ध चाय एवं मलाई डबलरोटी की व्यवस्था तीन दिनों के लिए की गई थी । इसी तरह बाहर के भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई एवं भंडारे की नि:शुल्क व्यवस्था थी । तीन दिनों तक भक्तों ने श्याम मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण किया । श्याम मंडल की इस व्यवस्था की भक्तों ने खूब सराहना की । जेएसपीएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चीफ  आपरेटिंग आफिसर दिनेश कुमार सरावगी ने सपरिवार श्याम भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । 

श्याम मंडल ने महावीर समेत अन्य का हुआ  सम्मान

श्री श्याम मंडल की ओर से महोत्सव में योगदान के लिए पूर्व अध्यक्ष गुलाब डालमिया, महावीर अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया। श्याम मंडल के उत्तरोत्तर प्रगति व श्री श्याम बाबा के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए महावीर अग्रवाल को सम्मानित किया गया । इसी तरह श्याम मंदिर के पुजारी शंकरलाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, रामकुमार बंसल, प्रमोद बेरीवाल, बसंत पालीवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शिवकुमार थवाईत, ओमप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, प्रकाश यादव का भी सम्मान किया गया। महोत्सव को सफल बनाने में श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव राजेश चिराग, राजेंद्र अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, हनुमान सांवडिय़ा, ललित बोंदिया, श्याम सरकार सेवा संघ सहित सभी मंडल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।