रिश्तों की मर्यादा शर्मसार, नशे में धुत बेटे ने माँ के साथ किया रेप… आरोपी गिरफ़्तार

0
22

खरोरा। मानवता को कलंकित करने वाली वारदात खरोरा के कोसरंगी गाँव से सामने आए है। यहाँ शराबी बेटे ने माँ – बेटे के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। आरोपी बेटे ने शराब के नशे में अपनी ही जन्मदात्री के साथ कुकर्म किया। घटना के बाद जहां मानवता शर्मसार है, वही आक्रोशित ग्रामीण युवक को सीधे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल की रात को खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसरंगी गांव में रहने वाला युवक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। घर पर कोई नहीं था। ऐसे में आरोपी ने अपनी माँ को हवस का शिकार बना लिया। घटना के बाद मां अगले दिन खरोरा थाना में जाकर अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तार कर लिया है।