Shweta Tiwari Dance: श्वेता तिवारी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार के लिए जाना जाता है. श्वेता तिवारी ने इस शो से घर-घर में जगह बनाई. आज भी फैंस उन्हें प्रेरणा के नाम से जानते हैं. श्वेता तिवारी अपने रोल्स के अलावा अपनी फिटनेस, ग्लैमरस लुक्स और डांस के लिए जानी जाती हैं. अभ श्वेता का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो किलर डांस करती दिख रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- ब्लैक में वुमेन. श्वेता इस वीडियो में अपनी एक फ्रेंड के साथ दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का टॉप पहना है और साथ ही ब्लैक कलर का पैंट पहना है. श्वेता ने बालों को खुला रखा है और वो नौ नेकअप लुक में दिखीं. वीडियो में श्वेता इंग्लिश गाने पर डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने एक गाने को खूब एंजॉय किया और जबरदस्त डांस किया.
श्वेता के इस वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- श्वेता आपकी ब्यूटी की कोई लिमिट नहीं है. शानदार, जबरदस्त, फायर जैसे कमेंट उनके इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. श्वेता तिवारी की बात करें तो उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया है. वो कसौटी जिंदगी की, हम तुम एंड देम, बिग बॉस, मैं हूं अपराजिता, मेरे डैड की दुल्हन, परवरिश, बेगुसराय और बालवीर जैसे शोज किए हैं. श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विनर भी बन चुकी हैं. इसके अलावा श्वेता वेब सीरीज में भी काम करती हैं. उन्हें इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया. श्वेता तिवारी सिंघम अगेन में भी नजर आई थीं.