Shukra Gochar 2025: एक साल बाद गुरू के घर में प्रवेश करने जा शुक्र, इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, पाएंगे मान-सम्मान और धन-दौलत

0
21

Shukra Gochar 2025: वैदिक शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है. वे ऐश्वर्य-वैभव के प्रतीक हैं. वे लगभग हर महीने अपनी राशि बदल लेते हैं. उनके इस गोचर से सभी राशियों को कुछ न कुछ फायदा ही मिलता है. हालांकि कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जो माल कूटती हैं और दौलत से मालामाल हो जाती हैं. अब ऐसा ही संयोग फिर बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह अब 28 जनवरी को धन के प्रदाता मीन राशि में गोचर करने जा रह हैं. इसकी वजह से उन्हें धन-दौलत और वैवाहाकि सुखें की प्राप्ति होने जा रही है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

शुक्र गोचर 2025 से किन राशियों को फायदा

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र ग्रह आपकी राशि के नौवें भाव में गोचर होने जा रहे हैं. इससे आपको भाग्य का साथ मिल सकता है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है. घर में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य के होने का योग बन रहा है. आर्थिक रूप से आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं. खर्च के मुकाबले आपकी आमदनी बढ़ सकती है, जिससे घर में खुशी का माहौल बना रहेगा.

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र गोचर की वजह से आपका सोया हुआ भाग्य जागने वाला है. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. आपको इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने का योग बन रहा है. आर्थिक रूप से आप पहले से ज्यादा मजबूत बनेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को कारोबार में फायदा हो सकता है. आपको किसी पुराने निवेश से आकस्मिक धनलाभ का योग बन रहा है. बिजनेस के सिलसिले में आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है.

सिंह राशि (Leo Zodiac)
यह गोचर आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. आप अपना स्वयं का कोई उद्यम शुरू कर सकते हैं, जो शुरुआत के साथ ही स्पीड पकड़ना शुरू हो जाएगा. आपको जीवन में कामयाबी के अनेक अवसर प्राप्त होंगे. आप लोगों के बीच खास पहचान बनाएंगे. आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. शेयर बाजर से आपको मोटा मुनाफा मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)