जांजगीर चांपा / जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गए है। बताया जा रहा है कि शिवरीनारायण के दीपांशु इंटरप्राइजेज की मंजिल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद मामले की जानकारी शिवरीनारायण थाने में दी गई है। शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की प्रयास कर रही है। हैरत की बात यह है कि शिवरीनारायण में एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है |