VIDEO : डोंगरगढ थाने में पिस्टल सफाई के दौरान चली गोली ,  एक आरक्षक घायल | 

0
16
मनोज सिंह चंदेल / 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाने में आज मालखाने में स्थित  पिस्तौल बन्दुक की सफाई के दौरान एक आरक्षक के पैर में गोली लग गई,थाने में गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई | आनन फानन में घायल आरक्षक को डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने आरक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल अस्पताल राजनांदगांव रिफर  कर दिया | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक रोहित पडोति मालखाने में मौजूद बंदूको की सफाई कर रहा था,अचानक पिस्तौल को साफ़ करने के दौरान ट्रिगर दबने से गोली चल गई और आरक्षक के पैर में गोली लग गई | थाने में मौजूद अन्य स्टॉप ने घायल हुए आरक्षक को अस्पताल पहुचाया | 

हालाँकि ये घटना लापरवाही के चलते हुई लेकिन थाने में गोली चलने से अफरा तफरा मच गई थी | थाने के आसपास स्थित रहने वाले लोगो ने भी गोली चलने की आवाज सुनी थी जिससे वे डर गए थे | गौरतलब है की डोंगरगढ़ थाना नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है,इसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है | करीब दस साल पहले नक्सलियों ने छुरिया थाना में हमला कर दिया था। 

https://youtu.be/0gpMHFAzmi4