पूर्व पीएम इमरान खान को मारी गोली,जानलेवा हमले में कई घायल ,आज़ादी मार्च के दौरान चली गोली, हमलावर गिरफ्तार

0
17

दिल्ली : पाकिस्तान के गुजरांवाला में अल्लाहू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। इसमें इमरान को गोली लगी है,जबकि भगदड़ में कई घायल हुए है। जानकारी है कि इमरान के पैर में गोली लगी है। कथित तौर पर 4 लोग इसमें घायल हुए हैं. इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है।  

संदेह यह भी जताया जा रहा है कि पुलिस ने ही गोली चलवाई | हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोली चलाई। गोलीबारी जैसी ही शुरू हुई, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया। इसी दौरान कथित तौर पर हमलावर को दबोच लिया गया। घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक इमरान खान सुरक्षित है।