
मुंबई। महाराष्ट्र अब उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां दुकानों और प्रतिष्ठानों को 24×7 खोलने की अनुमति दी गई है। सरकार के इस कदम को कारोबारी जगत ने स्वागत योग्य बताया है, क्योंकि लंबे समय से व्यापारी संगठन मांग कर रहे थे कि बाजार और शॉपिंग स्पेस पर समय की पाबंदी हटाई जाए। इससे खासकर महानगरों में उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
हालांकि, इस छूट का दायरा सामान्य दुकानों, रेस्टोरेंट्स और कारोबारी प्रतिष्ठानों तक सीमित है। शराब बेचने वाले आउटलेट जैसे बीयर बार, वाइन शॉप और परमिट रूम अब भी निर्धारित समय तक ही खुलेंगे। सरकार का कहना है कि इससे कानून-व्यवस्था और सामाजिक संतुलन प्रभावित हो सकता है।
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों के अधिकारों से कोई समझौता न हो। महाराष्ट्र दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम 2017 के तहत हर कर्मचारी को 24 घंटे का लगातार साप्ताहिक अवकाश देना अनिवार्य होगा। यानी दुकानदार अपनी दुकान 24×7 खोल सकते हैं, लेकिन कर्मचारियों की छुट्टी देना उनकी जिम्मेदारी होगी।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सामान्य दुकान या प्रतिष्ठान को रातभर खोलने से न रोका जाए। अब सिनेमाघर और थिएटर जैसे प्रतिष्ठान भी इस छूट के दायरे में आ गए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा। मुंबई, पुणे, नागपुर और ठाणे जैसे शहरों में नाइट इकॉनमी को बल मिलेगा। यह कदम ग्राहकों को लचीलापन देने के साथ नए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। सरकार को उम्मीद है कि इससे निवेश और व्यापारिक माहौल दोनों मजबूत होंगे।