Site icon News Today Chhattisgarh

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में जुड़ा शॉपिंग बटन, जानिए ये फीचर कैसे करेगा काम

WhatsApp के इस नए फ़ीचर के तहत यूज़र्स को बिज़नेस WhatsApp अकाउंट्स प्रोफाइल के पास शॉपिंग बटन दिखाया जाएगा | ये बटन स्टोर आइकॉन जैसा दिखेगा | ये नॉर्मल वॉट्सऐप अकाउंट यूजर्स बिजनेस वॉट्सऐप अकाउंट में देख सकेंगे |इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के मुताबिक़ हर दिन 175 मिलियन लोग वॉट्सऐप बिज़नेस अकाउंट में मैसेज करते हैं | कंपनी ने ये भी कहा है कि हर दिन 40 मिलियन यूज़र्स बिज़नेस कैटलॉग वॉट्सऐप पर देखते हैं |

WhatsApp के मुताबिक़ शॉपिंग बटन दुनिया भर के वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है | कंपनी ने ये भी कहा है कि ये बिज़नेस अकाउंट में वॉयस कॉल बटन की जगह दिया जाएगा | वॉयस कॉल बटन के लिए यूज़र्स कॉल बटन पर टैप करके वॉयस और वीडियो में से चुन सकते हैं |
WhatsApp शॉपिंग बटन यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप के किसी भी बिज़नेस अकाउंट पर जाना होगा | ये अकाउंट किसी का भी हो सकता है जिससे आपने हाल ही में किसी प्रोडक्ट या सर्विस की ख़रीदारी के लिए आपने मैसेज सेंड या रिसीव किया होगा |

ये भी पढ़े :काम की खबर : ये हैं 200 रुपये से कम कीमत के बेस्ट मंथली टॉप-5 JIO रिचार्ज प्लान, मिलेगा 1.5GB डेली डेटा के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रिचार्ज करने से पहले लिस्ट पर डाले एक नजर….

बिज़नेस अकाउंट में यहाँ आपको शॉपिंग आइकॉन दिखेगा | इस पर टैप करके आप उस बिज़नेस द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले प्रोडक्ट का कैटलॉग देख सकते हैं |
ग़ौरतलब है कि WhatsApp सुपर ऐप बनने की राह पर है और भारत में WhatsApp pay भी लॉन्च हो चुका है | UPI बेस्ड पेमेंट भी वॉट्सऐप पर किए जा सकते हैं |

Exit mobile version