मनोज सागर
बालाघाट / बालाघाट के रेंजर कॉलेज परिसर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विद्या बालन और उनकी टीम ने पूजापाठ कर शूटिंग की शुरुआत की | तमाम फ़िल्मी कलाकार , डायरेक्टर और शूटिंग स्टाफ इस मौके पर PPE किट पहने नजर आया | पंडित जी ने शुभ मुहूर्त पर पूजापाठ कर अनुष्ठान संपन्न किया | इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण शॉट्स लिए गए | प्रशासन और वन विभाग की टीम ने शूटिंग टीम को सरकारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया |

फिल्म के डायरेक्टर अमित मसुरकर ने बालाघाट की प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवो को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां विद्या बालन को दी | उन्हें कान्हा नेशनल पार्क के बारे में ही बताया गया | बालाघाट पहुचने पर विद्या बालन ने खुशी जाहिर की | प्राकृतिक वातावरण , हरे भरे पेड़ पौधे और जंगल को देखकर विद्या बालन काफी खुश नजर आई | उन्होंने इस नजारे की तारीफ भी की |

फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए लगभग एक माह तक विद्या बालन और उनकी टीम ने यहां डेरा डाला हुआ है | बॉलीवुड में बालाघाट की प्राक्रतिक सुंदरता के चर्चे सुनाई दे रहे है | शूटिंग टीम में शामिल कैमरामेन समेत कई तकनीकी कर्मियों ने यहां की खूबसूरती और मनोरम वातावरण की जानकारी अपने परिजनों और दोस्तों को दी |

विद्या की फ़िल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लग गया और बाकी फ़िल्मों की शूटिंग की तरह इस फ़िल्म की शूटिंग भी रोक दी गई थी | ‘शेरनी’ में विद्या बालन एक वन अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगी | इस फ़िल्म में इंसान और जानवर के बीच का संघर्ष दिखाया जाएगा | ‘शेरनी’ को अमित मसुरकर डायरेक्टर कर रहे हैं | अमित ने इससे पहेल राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ का निर्देशन किया था |
